logo

थाना कादरचौक पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।
 अभियुक्तगण के कब्जे से निर्मित / अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ श्री आलोक प्रियदर्शी के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ऊझानी श्री शक्ति सिंह के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष कादरचौक के नेतृत्व मे थाना कादरचौक पुलिस द्वारा एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री व शस्त्र बनाने के उपकरण तथा भारी मात्रा में नाजायज असलहों सहित 02 शातिर अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगण 1- इरफान पुत्र हाकिम हुसैन निवासी नियाजी नंगला थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज उम्र 38 वर्ष 2- ज्ञान सिंह पुत्र दयाराम निवासी डढईया नंगला थाना सिकन्दरपुर वैश्य जिला कासगंज उम्र-42 वर्ष को 01 अवैध रायफल 315 बोर, एक बन्दूक 12 बोर, 02 अदद तमंचे 315 बोर, 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अधबने शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है । अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 159/2024 धारा 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही कर पेशी हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम-
1- इरफान पुत्र हाकिम हुसैन निवासी नियाजी नंगला थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज उम्र 38 वर्ष
2- ज्ञान सिंह पुत्र दयाराम निवासी डढईया नंगला थाना सिकन्दरपुर वैश्य जिला कासगंज उम्र-42 वर्ष

*पूछताछ का विवरण-*
अभि0गण -01-इरफान पुत्र हाकिम हुसैन निवासी नियाजी नंगला थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज उम्र 38 वर्ष 02- ज्ञान सिंह पुत्र दयाराम निवासी डढईया नंगला थाना सिकन्दरपुर वैश्य जिला कासगंज उम्र-42 वर्ष के द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर माह दिसम्बर बर्ष 2023 मे थाना कादरचौक क्षेत्र के दो किसानो को जान से मारने की नियत से अपनी दहशत फैलाने के उद्देश्य से नाजायज शस्त्र से गोली मारी थी व इलाज के लिए किसानो के पास कुछ रुपये डाल दिये थे जिसके सम्बन्ध मे थाना कादरचौक पर मु0अ0सं0- 520/2023 धारा 307/34 भादवि व 3/25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त मुकदमे मे अभि0गण 01-इरफान पुत्र हाकिम हुसैन निवासी नियाजी नंगला थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज उम्र 38 वर्ष 02- ज्ञान सिंह पुत्र दयाराम निवासी डढईया नगला थाना सिकन्दरपुर वैश्य जिला कासगंज उम्र-42 वर्ष व इनके एक अन्य साथी को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा जेल भेजा था । अभि0गण उपरोक्त जमानत पर रिहा होकर आगामी लोकसभा निवार्चन 2024 मे दहशत फैलाने के उद्देश्य से शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे थे । अभि0गण उपरोक्त का शस्त्र बनाकर , शस्त्र रखना व गरीब किसानों पर जान लेवा हमला करना व अपहरण कर लूट करना, व हत्या कर दशहत फैलाने का मुख्य पेशा बना हुआ है इनके इस कृत्य से जनता मे भय व्याप्त है।


थाना कादरचौक पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार। अभियुक्तगण के कब्जे से निर्मित / अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। उक्त संबंध मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बदायूं द्वारा दी गयी बाइट।

*घटनास्थल, दिनांक व समय- दिनांक* 19.04.2024 को समय 01.30 बजे सुबह ग्राम धोबी नंगला से पहले खैर के जंगल वहद ग्राम जोरी नंगला से (थाना कादरचौक क्षेत्र) ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।
2. उ0नि0 हरगोविन्द सिंह थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।
3. हे0कां0 856 विकास कुमार थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।
4. हे0कां0 676 प्रवेन्द्र सिंह थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।
5. कां0 37 आकाश चौहान थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।
6. कां0 601 रमाकान्त थाना कादरचौक जनपद बदायूं

15
11097 views